डीएम ने मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एम०सी०एम०सी०) सेल का किया निरीक्षण, संबंधित जिम्मेदारों को किया निर्देशित
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल ने शनिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट में स्थापित किये गये डिस्ट्रिक कन्ट्रोल सेन्टर (डी०सी०सी०)/सी-विजल, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एम०सी०एम०सी०) सेल का निरीक्षण किया। उन्होंने उक्त पटलों का निरीक्षण करते हुए निर्वाचन निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यों को कुशलता से सम्पादित करने तथा समय से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक कन्ट्रोल सेन्टर (डी०सी०सी०)/सी-विजल एवं शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर का निरीक्षण करते हुए निर्वाचन से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में तथा उसमें की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायत को सम्बन्धित डिस्ट्रिक कन्ट्रोल सेन्टर में टोल फ्री नम्बर 1950 पर तथा निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित किये गये सी-विजल ऐप मे की जा सकती है। प्राप्त समस्या पर संज्ञान लेकर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एम०सी०एम०सी०) सेल का निरीक्षण करते हुए निर्वाचन कार्य में विभिन्न पटलों में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि उनको सौंपे गये सभी कार्यों को समय से पूर्ण करें।
निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि०/रा० श्री राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/प्रभारी अधिकारी एम०सी०एम०सी० श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, अति० मजिस्ट्रेट श्री लाल सिंह, निधि पटेल एवं सम्बन्धित पटलों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।