ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
रायबरेली सलोंन कोतवाली क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर दलित युवक पर किया लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला, बीच बचाव करने पहुंचे तीन लोगों को भी पीट-पीट कर किया अधमरा, हमले में चार लोग हुए घायल, मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुबहन गांव का है जहां आज होली के दिन दबंग ग्राम प्रधान कमलेश पटेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुरेश सरोज की लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी घायल की चीख पुकार सुनकर उसको बचाने के लिए कुछ ग्रामीण दौड़े, लेकिन दबंग प्रधान ने उन पर भी लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसमें राजेंद्र उपाध्याय अभिषेक उपाध्याय समेत तीन लोग घायल हो गए घटना को अंजाम देकर ग्राम प्रधान अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया, स्थानी लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सलोन ले जाया गया, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया, वहीं पीड़ित की तरफ से तीन लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी गई है।