पुलिस द्वारा एक व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामी को किया गया सुपुर्द
बांदा में मोबाइल फोन खोने को लेकर बांदा पुलिस प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है जिसमे कई लोगो के मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे जा चुके हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल को बरामद मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम महोखर के रहने वाले अमित कुमार प्रजापति द्वारा थाना कोतवाली देहात पर अपने मोबाइल फोन कहीं गिर जाने व काफी खोजबीन करने के बाद भी न मिलने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसके क्रम में गुरुवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया।