निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बांदा के पनगरा में रविवार 07 अप्रैल को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ऐलोपैथ आयुर्वेद पैथी और होम्यो पैथी में चिकित्सा परामर्श विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श तीनो पैथी के साथ नेत्र ज्योति जांच का नि:शुल्क आयोजन कौशल केन्द्र अतर्रा पैरामेडिक साइंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट के साथ अपोलो टेलीक्लिनिक के सहयोग से किया गया। जिसमें होम्योपैथिक पैथी में डॉ० शिवाशीष पाण्डेय आयुष फैकेल्टी, डॉ० दिनेश कुमार विश्वकर्मा, डॉ० शुभम सिंह, डॉ० आनन्द कुमार अग्रहरी, ऐलोपैथी सीएओ शांती स्वरूप मिश्रा बीएससी नर्सिंग, कुमारी अंजली तिवारी डीएमएलटी, प्रवीण पाण्डेय द्वारा हीमोग्लोबिन डायबटीज बल्ड ग्रुप की जांच की गई साथ ही नेत्र विजन सोनू गर्ग द्वारा किया शिविर में एक सैकडा से अधिक लोगों ने चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया। ग्रामवासियो को सस्ती आयुर्वेदीक दवा बताई गई और होम्योपैथी की निशुल्क दवा दी गई शिविर में कुमारी अंजली तिवारी द्वारा प्राथमिक जांच ब्लड प्रेशर वेट हाइट शुगर जांचा कौशल केन्द्र प्रभारी डा रमाकान्त द्विवेदी ने बताया कि यह शिवर मतदान जागरूकता के लिए गांव का चयन किया गया था जिससे यहां के लोगो को 20 म ई को होने वाले लोकसभा मतदान में सभी वोटर बूथ पर पहुंचे 70 प्लस 80 प्रतिशत के लिए वोट कर जनपद का गौरव बनें। शिवर में नेत्र विजन के अधिक रोगी मिले जिन्हें मोतियाबिंद की पहचान कर रोगियों को मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल जाने के लिए परामर्श दिया आयुष डा दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक काॅलेज में यहां से गये रोगियो को एक बार में 15 दिन की एक साथ दवा वितरण कर दी जायेगी सीएचओ द्वारा गांव की आशाओं से गर्भवती महिलाओं का वेट हिमोग्लोबिन मापा साथ ही आयर कैल्शियम की दवा वितरण की गई।