अम्बेडकर पार्क कचेहरी परिसर में महान संत ज्योतिबा फुले महाराज को समाजसेवियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया
बांदा के अम्बेडकर पार्क कचेहरी परिसर में गुरुवार को महामानव राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा राव फुले महाराज के जन्म दिन पर समाजसेवी सुखलाल बौद्ध व आरपी चौधरी सहित अन्य समाजसेवीयो ने महान संत ज्योतिबा राव फुले महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे किया और कहा कि भारत गणराज्य की तरफ से विश्वबन्धुओ को हार्दिक मंगलकामनाये। सत्यसोधक समाज की स्थापना कर विज्ञान युग मे प्रवेश करने वाले मानवता के संरक्षण को हम भारत के लोग नमन करते है। उन्होंने कहा हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे कल वो थे तभी आज हम है। हम सभी लोगों को महापुरुषों के विचारों पर चलने की ज़रूरत है तथा उनके कथनों को अपने विचारों में घोलने की जरूरत है।