स्कूल चलो अभियान व मतदाता जागरूकता अभियान की निकाली गई रैली
बांदा जनपद का विकासखंड कमासिन के ग्राम पंचायत ममसी में गुरुवार को कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता व स्कूल चलो अभियान की संयुक्त रैली निकाली गई। रैली को ग्राम प्रधान देव शरण यादव व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नर्वद प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी में सभी अभिभावक एसएमसी सदस्य मौजूद रहे। रैली में सभी 18 वर्ष तक के मतदाताओं को उत्साह पूर्वक वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया तथा 6 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन आओ स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सतप्रतिशत करने को समझाया गया। कार्यक्रम की जानकारी व मार्गदर्शन प्रदीप कुमार बाथम प्रधानाध्यापक ने दिया। इस अवसर पर ओमप्रकाश, अवधेश कुमार यादव, सौरभ सिंह, बृजेश कुमार, विपिन कुमार राय, सुरेश कुमार एवं अध्यापकों का सहयोग सराहनी रहा।