डीएम व एसपी ने त्योहार मना रहे लोगो को दी बधाइयां, बच्चों को बांटी टाफियां
बांदा जनपद में गुरुवार को बांदा अलीगंज ईदगाह में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने ईद और नवरात्र मना रहे लोगों को ढेर सारी बधाइयां दी। ईद में नमाज पढ़ने आए बच्चो को जिलाधिकारी ने चाकलेट और टॉफियां भी बांटी। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने ईद की नमाज व नवरात्रि के त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए तथा जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। प्रशासन की तमाम सुरक्षा व्यवस्था का बीच लोगो ने त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास का साथ मनाया। इस दौरान तमाम दलों के सपा- बसपा के पदाधिकारियों, नेताओ ने भी ईदगाह पहुंचकर सभी को बधाइयां दी।