जनपद में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही बालू गिट्टी से लदे 15 ट्रक पकड़े गए, 5.69 लाख का जुर्माना
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज
गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जनपद में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही कर रही खनन विभाग की टीम को बुधवार को बड़ी सफलता हासिल हुई। टीम ने धानेपुर और नवाबगंज अयोध्या सीमा पर कुल 15 ट्रकों को पकड़ा। इन ट्रकों में अवैध बालू, गिट्टी पाई गई है। सभी 15 ट्रकों का ऑनलाइन चालान किया गया है।
खान अधिकारी अभय रंजन ने बताया कि गत 9 अप्रैल के साथ से बुधवार सुबह तक खनन विभाग की टीम ने गोण्डा से धानेपुर तक व गोण्डा से नवाबगंज अयोध्या सीमा इस्माइलपुर तक कुल 42 ट्रकों की जांच की थी। इसमें, 08 ट्रक प्रपत्र एमएम-11 में अंकित मात्रा से अधिक खनिज (बालू, गिट्टी) का परिवहन करते हुए पाए गए हैं। इनके अतिरिक्त 07 अन्य ट्रक बिना अभिवहन पास के अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने के दोषी पाए गए। कुल 15 ट्रक पर 5,69,310 रुपये का ऑनलाइन चालान किया गया है। इनमें से दो ट्रक के स्वामियों द्वारा चालान में निहित धनराशि 1,02,800 रुपये जमा करा दी गई है।