पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 ड्यूटी हेतु जनपद गोण्डा से प्रथम चरण में बिजनौर को जाने वाले पुलिस बल को किया गया ब्रीफ पुलिस अधीक्षक द्वारा बिजनौर जनपद में चुनाव ड्यूटी में लगे 26 उ0नि0 व 308 मुख्य आरक्षी/आरक्षी को 08 बसों में पार्टीवार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज
गोण्डा। आज दिनांक 16.04.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के दृष्टिगत जनपद गोण्डा से वाह्य जनपद बिजनौर में चुनाव ड्यूटी में लगे 26 उ0नि0 व 308 मुख्य आरक्षी/आरक्षी को पुलिस लाइन गोण्डा में ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान महोदय द्वारा पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि सभी पुलिस कर्मी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ रखेंगे तथा अच्छी वर्दी धारण करते हुए उत्तम आचरण व अनुशासन का पालन करेंगे साथ ही साथ सभी पुलिस बल आवंटित बसों से ही संचरण करेंगे। महोदय द्वारा पुलिस बल को अपने दायित्वों का निवर्हन कर चुनाव में अनुशासित रहकर निष्पक्षता व निष्ठापूर्वक ड्यूटी करते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस बल हेतु गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट, फर्स्ट एड किट, जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था की गयी है तथा पौष्टिक भोजन हेतु 04 मेस मैनेजर सहित 16 अनुचरों को लगाया गया है । महोदय द्वारा समस्त पुलिस बल को क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में 08 बसों में पार्टीवार हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा, प्रतिसार निरीक्षक व चुनाव प्रभारी सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।