तृतीय चरण के मतदान के लिए जनपद से लगाये गये अतिरिक्त पुलिस फोर्स को एएसपी ने ब्रीफ कर किया रवाना
लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु तृतीय चरण के मतदान हेतु जनपद बांदा से लगाये गये अतिरिक्त पुलिस बल को शुक्रवार दिनांक 03 मई को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में ब्रीफ कर रवाना किया गया। पुलिस बल की ब्रीफिंग कर उन्हे यात्रा तथा मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में हिदायत दी गयी साथ ही निर्देशित किया गया कि सतर्क एवं संवेदनशील रहकर चुनाव ड्यूटी करें यह एक महत्वपूर्ण ड्यूटी है । लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अभूतपूर्व योगदान देकर बूथ पर मतदाताओं के साथ विनम्र व्यवहार रखें तथा यह भी ध्यान रखें कि बूथ पर आने वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। सतर्क होने के साथ-साथ निष्पक्ष एवं तटस्थ रहें । अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा हिदायत दी गई कि स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें तथा प्रदान की गई दवाओं की किट को हमेशा अपने पास रखें ताकि समय पर उपयोग किया जा सके । इस दौरान यदि किसी पुलिसकर्मी को कोई स्वास्थ समस्या या अन्य कोई पारिवारिक या व्यक्तिगत समस्या होती है तो वे सीधा उनसे सम्पर्क कर सकते हैं ।