किसान जिलाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने भाजपा नेता रवि शंकर के बयान पर किया पलटवार उन्होंने कहा कि भाई रविशंकर से ज्यादा गद्दार व्यक्ति पूरे जिले में नही है उनको विधायक गुलाब कमरो पर आरोप लगाने से पहले खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए जो जिला पंचायत का चुनाव कांग्रेस के पैनल से लड़े और कुर्सी के लालच बस रमन सिंह जी के शरण में जा गिरे इसे कहते हैं गद्दारी व मक्कारी सत्ता बिछड़ने से बौखला गए हैं भाजपा नेता इनके अशोभनीय बोल और अमर्यादित टिप्पणी से ए बात बिलकुल स्पष्ट हो जाता है की इनकी कितनी ओछी सोंच हैं और कितनी कुंठित मानसिकता विगत 15 वर्षों में सिर्फ आम जनता एवं किसानों को लूटने का काम किए हैं और आज जब छत्तीसगढ़ में चहुमुखी विकास हो रहा है किसानों के आय में वृद्धि बेरोजगारों को भत्ता ये बात इनको हजम नही हो रहा इसी घटिया विचारधारा के वजह से ही छत्तीसगढ़ की जनता ने इन्हे नकारा है और शराब की बात है तो अपने पूर्व मंत्री जो मंच से खुद को दरुहा होने का प्रमाण देते हैं पहले उन्हें देखें फिर किसी पर उंगली उठाएं