पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के राष्ट्रीय टीम स्पेशल 111 के 16 सदस्यों को मिला स्थाई कैडर
—1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण।
अयोध्या। 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के दान दाताओं में से 16 सक्रिय सदस्यों को राष्ट्रीय टीम स्पेशल 111 में सम्मिलित करने के साथ उन्हें स्थाई कैडर प्रदान किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन PWS शिक्षालय में जुड़े सभी शत प्रतिशत दानदाता इसके रजिस्टर्ड सम्मानित सदस्य हैं जिनकी सुनिश्चित आई डी संख्या है जोकि समय – समय पर जारी की जाती है। साथ ही दान व व्यवस्था के क्रम में कुल 7 कैटेगरी की सदस्यता है जिनमें से एक राष्ट्रीय टीम स्पेशल 111 का हिस्सा बनना भी सम्मिलित है जिसके मानक के रूप में पूर्व घोषणानुसार 3 बिंदु निर्धारित हैं – राष्ट्रहित, समाजहित व संगठनहित में समर्पण, सतत सक्रिय सकारात्मक योगदान तथा कम से कम एक ट्राली (2000) ईंट का योगदान (व्यक्तिगत जेब से अथवा समाज से चन्दा द्वारा)। उपरोक्त सभी 3 बिंदु पूरा करने वाले साथियों को स्थाई कैडर की भी घोषणा की गयी थी। संगठन के समीक्षा के उपरांत पाया गया है कि उपरोक्त मानक के सभी 3 बिंदुओं को 16 दानदाता साथियों ने पूरा कर लिया है जिससे उन्हें पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन समिति सम्बन्धी राष्ट्रीय टीम स्पेशल 111 में सम्मिलित करने के साथ ही उन्हें स्थाई कैडर भी प्रदान किया जाता है जिसमें श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय बस्ती, आर के पाण्डेय एडवोकेट प्रयागराज, रमापति पाण्डेय अयोध्या, अभिजीत कुमार सिंह देवघर, नागेंद्र प्रसाद पाण्डेय सूरत, मनोज कुमार पाण्डेय अयोध्या, आर पी दूबे जी गाँधीनगर, प्रतीक दीक्षित ललितपुर, अविनाश कुमार सिंह देवघर, डॉ. राम लखन गुप्ता जी हरदोई, अनिल खिराजे पुणे, संजय सिंह अमेठी, अनिल कुमार तिवारी पूर्व सैनिक प्रयागराज, नरेंद्र सिंह राठौड़ जोधपुर, श्रीमती आशा कंवर जोधा जोधपुर, ओम प्रकाश द्विवेदी फतेहपुर, दिनेश मिश्र शिक्षक सिद्धार्थनगर सम्मिलित हैं।