Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट

रायबरेली, 20 सितम्बर । अपर जिलाधिकारी वि0रा0 श्रीमती पूजा मिश्रा ने कहा है कि आनलाइन/आई०जी०आ०एस० सन्दर्भों का निस्तारण मा० मुख्यमंत्री जी के प्राथमिक बिंदुओं में होने के कारण जनपद के सभी विभागाध्यक्षों से अपेक्षा की जाती है कि उनके द्वारा सन्दर्भों का पर्यवेक्षण स्वयं करते हुए निस्तारण ससमय अपलोड किया जाये। सन्दर्भ यदि सम्बन्धित विभाग का न हो तो उसे तत्काल ऑनलाइन ही स्थानान्तरण/वापस कर दिया जाये, किसी भी दशा में अनावश्यक रूप से अपने पास लंबित न रखा जाये। कोई भी संदर्भ किसी भी दशा में डिफाल्टर न हो इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाये। उन्होंने कहा कि इसका अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाये, किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यदि किसी भी विभागाध्यक्ष द्वारा गुणवत्तापूर्वक एवं ससमय निस्तारण नहीं किया गया तो सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को संदर्भित कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *