स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी
नसीराबाद,रायबरेली। छतोह ब्लॉक की बाल विकास परियोजना में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं सहित सभी कर्मचारियों ने गुरुवार 21सितंबर को राष्ट्रीय पोपण जागरूकता रैली निकाली। प्रतिभागियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए निर्जन रास्ते में रैली निकाली और “सही पोषण देश रोशन”, “मोटा अनाज खायेंगे, कुपोषण दूर भगायेंगे”, “मेरी माटी, मेरा देश” के नारे लगाए। यह रैली बाल विकास परियोजना कार्यालय से गैर आबादी में कुल लगभग 150 मीटर की दूरी तय करके नगर पंचायत नसीराबाद कार्यालय के परिसर में समाप्त हुई। इस मौके पर मुख्य रूप से सुपरवाइजर कृष्णा देवी, मुख्य सेविका सुमिता देवी, पाकीजा बेगम, शोभा वर्मा, सरिता त्रिपाठी, श्रद्धा शुक्ला, सुमन लता, गीता यादव, शशि मौर्य सहित लगभग आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका शामिल रही ।