अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बंधुओ के साथ मासिक गोष्ठी की गई
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती सुश्री प्राची सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में व्यापारियों के समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी में आये व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। व्यापारियों द्वारा कस्बा तथा बैंकों के आस-पास लगने वाले जाम/अतिक्रमण व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बताया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यपारियों को पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। साथ ही साथ सर्राफा व्यापारी/पेट्रोल पंप/गैस एजेंसी/भट्ठा मालिको निर्देशित किया गया कि आप लोग अपने माध्यम से जो गार्ड/चौकीदार रखतें हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करा लें।
आपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्राफा व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया गया व अन्य प्रतिष्ठान के मालिकों को बताया गया कि बाजारों/दुकानों में काफी भीड़-भाड़ होती है, इसलिए सभी लोग सीसीटीवी अवश्य लगवा ले तथा जो लोग पहले से लगवा रखे हैं तथा वह किसी कारणवश कार्य ना कर रहे हो तो उनकी मरम्मत करवा ले, दुकानों पर अनावश्यक भीड़ एकत्र ना करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें या यूपी 112 डायल करें।
यह भी बताया गया जिन व्यापारी बंधुओं के पास फायर सुरक्षा उपकरण मौजूद है तथा अकार्यशील है उनको सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल कार्यशील करा लें तथा उपस्थित स्टाफ को फायर उपकरण चलाने का प्रशिक्षण जरूर दिलवाये। जिससे अग्निकांड की घटना को टाला जा सके।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी व्यापारी बंधुओं को साइबर अपराध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया, उन्होंने बताया कि किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, किसी को अपना बैंक डिटेल,ओटीपी ना करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है, तो तत्काल 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज करा सकतें है। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी संजय जयसवाल, प्रभारी यातायात, प्रभारी UP डायल 112, सभी थानो से आए हुए उपनिरीक्षकगण व आलमगीर, हामिद मंसूरी, सूफी सगीर अहमद, दीनानाथ गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, अतुल पाठक सहित काफी संख्या में व्यापारी बंधुओ एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।