अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी
पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जालसाजी कर जमीन बैनामा कराने के वांछित अभियुक्त साकिर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने जमीन के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैनामा करवा दिया था। जिसके सम्बंध में वादी साबिर पुत्र अजीज खान नि0 नौशहरा कस्बा परसपुर थाना परसपुर जनपद द्वारा थाना परसपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- साकिर आलम पुत्र अजीज खान नि0 नौशहरा थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0-67/23, धारा 419,420,467,468,471,504,506 भादवि थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 वीरेंद्र श्रीवास्तव मय टीम।