थाना वजीरगंज क्षेत्र के अन्तर्गत हुई हत्याकाण्ड का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी दिनांक 21.9.23 को थाना वजीरगंज पर आवेदक मनीष कुमार पुत्र तिलक राम निवासी ग्राम केवटहिया देवी नगर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ने सूचना दिया की मेरे पिता तिलकराम पुत्र कन्हैयालाल जो शराब पीने के आदि है, दिनांक 20/09/23 की रात में मेरे माता-पिता दोनो छप्पर में सो रहे थे। उसी दौरान मेरे पिता तिलकराम ने मां सुशीला देवी को चाकू और लोढ़े से मार पीट कर हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के प्रवेक्षण में घटना में संलिप्त अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर हत्या का वांछित अभियुक्त तिलकराम को ऊंट घाट से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त कि विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- तिलकराम पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम देवीनगर केवटहिया थाना वजीरगंज जनपद गोंडा।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0-432/23, धारा 498A/302 भादवि थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
- थानाध्यक्ष अभय सिंह मय टीम थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।