ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
46 बटालियन भारत सीमा तिब्बत पुलिस बल कैंप में तैनात एक जवान तीसरी मंजिल से गिरा,एम्स में इलाज के दौरान जवान की हुई मौत
रायबरेली खीरों थाना क्षेत्र के दोकनहा निवासी बाबादीन पुत्र श्री बाबू निवासी डलमऊ क्षेत्र में स्थित 46 बटालियन भारत सीमा तिब्बत पुलिस बल कैंप में तैनात जवान तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।मामले की जानकारी होने पर साथियों ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया जवान की पत्नी मुन्नी देवी 45 वर्ष,बड़ा बेटा अभिषेक 18 वर्ष और छोटा बेटा अर्पित कुमार 12 वर्ष छोटी बिटिया शिल्पा 15 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है।परिजन अस्पताल पहुंचे 46बटालियन भारत सीमा तिब्बत पुलिस बल कैंप में तैनात बाबादीन उम्र 45 वर्ष श्री बाबू निवासी उन्नत खेड़ा पोस्ट दोकन्हा थाना खीरो जनपद रायबरेली को पैतृक निवास गांव दोकन्हा लाया गया जहाँ आज 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार समय लगभग 10 बजे 46 बटालियन भारत सीमा तिब्बत पुलिस बल कैंप के जवानों ने सलामी देते हुए जवान का अंतिम संस्कार कराया।