ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी 9028460594
संजय गांधी अस्पताल बन्द किए जाने को लेकर आम जनमानस में आज चौदहवें दिन भी आक्रोस जारी बताते चलें कि जनपद रायबरेली की व्लाक सलोन जो अमेठी संसदीय क्षेत्र की विधानसभा में होने के नाते सलोन व्लाक में 1अक्टूबर को बड़ी तादाद में महिलाएं व पुरुषों द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मसाल जुलूस निकाल कर संजय गांधी अस्पताल मुन्सीगंज अमेठी को बन्द किए जाने पर सरकार के प्रति विरोध जताया और मांग किया कि संजय गांधी अस्पताल को जल्द बहाल करके सारी सेवाएं चालू की जाए इस मौके पर पूर्व एमएलसी दीपक सिंह जी, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जुन पासी ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह व सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहे।