राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश पहुंचे अध्यक्ष निवास
रिपोर्ट राजेश कुमार चौधरी
राजनगर कालरी- चुनावी रणनीति के तहत जमीनी स्तर पर भाजपा कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है इसी क्रम में जिले के कोतमा विधान सभा के कोयलांचल क्षेत्र डोला,रामनगर
डूमरकछार,झारखंड राज्य के भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश जी का डूमरकछार नगर परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया के निवास में पहुँचकर कुशलक्षेप जाना साथ ही चुनावी विषयों पर भी चर्चा हुई,विधान सभा चुनाव की दृष्टिकोण से इनका मार्गदर्शन भी कोयलांचल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को प्राप्त हुआ।
इसी क्रम में डोला रामनगर के पार्टी के कार्यकर्ता एवं समाजसेवी राकेश पांडे जी के यंहा भी इनका आगमन हुआ।
इस अवसर पर नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, पार्षद रवि सिंह, जितेंद्र चौहान, रंजीत वर्मा,धर्मेंद्र वर्मा सहित पार्टी के कार्यकर्ता अशोक वर्मा,संजीत दुबे, दिवाकर सिंह रामप्रवेश चौधरी,जयप्रकाश रवि डोला नगर परिषद के उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी महादेव गोस्वामी
सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।