प्रगतिशील लेखक संघ की बैठक संपन्न, सरदार पटेल व इंदिरा गांधी के राष्ट्रीय योगदान पर हुई चर्चा
अनूपपुर
रिपोर्ट राजेश कुमार चौधरी
प्रलेस की मासिक बैठक, प्रलेस सचिव रामनारायण पाण्डेय के निवास पर संपन्न हुई । जिसमें सरदार पटेल और इंदिरा गाँधी के राष्ट्रीय योगदान पर चर्चा के अन्तर्गत आनंद पाण्डेय, डॉ॰ असीम मुखर्जी, रामनारायण पाण्डेय, एडवोकेट सुधा शर्मा, एडवोकेट संतोष सोनी, देवव्रत कर , राजेंद्र कुमार बियाणी, हास्य कलाकार पवन छिब्बर और गिरीश पटेल ने शिरकत करते हुए अपने अपने विचार प्रकट किए । इस कार्यक्रम का सारगर्भित तथ्य यह रहा कि सरदार पटेल और इंदिरा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की औपचारिकता पूर्ण करने से कुछ भी नहीं होगा । भारतीय लोकतंत्र को मज़बूत करने में इन्होंने जो योगदान दिया है और जिनके प्रयासों के बिना भारत में लोकतंत्र की ऊँचाई हमें प्राप्त न हो पाती उसी लोकतंत्र को पिछले कई वर्षों से छिन्न भिन्न करने के कुत्सित प्रयास किए जा रहे हैं । यदि हम जागरूक हो कर लोकतंत्र को बचाने के लिये जी जान से नहीं जुट जाते तो बहुत बुरे दिन देखने पड़ सकते है ।हमें भारत के नागरिकों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति सचेत करना होगा, ताकि भारत की एकता, अखंडता और अक्षुण्णता क़ायम रह सके तथा देश में अमन-चैन का वातावरण स्थापित रहे।
इस बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि नवंबर माह की बैठक, चुनाव, वैवाहिक कार्यक्रम और अन्य उत्सवों के कारण सदस्यों की अनुपलब्धता की वजह से स्थगित रखी जाएगी तथा अगली बैठक दिसंबर माह में होगी जिसमें प्रगतिशील लेखक संघ के प्रांतीय सम्मेलन अनूपपुर के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा।