मामूली कहासुनी के दौरान दबंगों ने कट्टे की बट से युवक के सिर पर किया हमला, हमले में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरनांवा गांव का है जहां रामसमुझ उम्र 30 वर्ष गांव में स्थित खेत से ट्रैक्टर पर पुआल भरवा रहा था इसी दौरान इश्तियाक नाम के एक युवक से उसकी कहा सुनी होने लगी इसके बाद इस्तियाक ने फोन करके अपने तीन साथियों को बुला लिया इसके बाद तीनों ने मिलकर कट्टे की बट से युवक के सिर पर हमला कर दिया जिससे रामसमुझ लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पीड़ित राम समुझ ने चार लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है,