बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु कयी सालों से फिल्मों से दुर हैं। आखिरीबार वो 2015 को ‘अलोन’ फिल्म में अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ दिखी थी। हालांकि इस फिल्म के बाद 2018 को बिपाशा ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ फिल्म में कैमियो किया था। कोइ सालों से फिल्मों से दुर रहनेवाली बिपाशा आखिरीबार अपने पति करण के साथ फिल्मों में दिखी थी। लेकिन अब अपने पति के साथ काम करना नहीं चाहती हैं बिपाशा, इस बात की खुलासा उनके पति ने ही करी हैं। बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर इन दिनों ‘फाइटर’ फिल्म के वजह से चर्चाओं में हैं। ‘फाइटर’ में करण ने स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल का रोल निभाया हैं। करण की यह फिल्म इन दिनों अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इसी बीच करण सिंह ग्रोवर ने अपनी पत्नी बिपाशा को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बात करी हैं। इंटरव्यू के दौरान करण ने बताया कि बिपाशा उनके साथ काम करना नहीं चाहती हैं क्योंकि वे काम पर भी उनको संभाल नहीं सकती। करण और बिपाशा ने 2015 को ‘अलोन’ फिल्म में काम किए थे। इसी फिल्म से दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ था और दोनों बाद में शादी किए। और अभी दोनों एक बेटी की माता-पिता भी बन गए हैं। हाल ही में बिपाशा को लेकर बात करते हुए करण सिंह ग्रोवर ने कहा कि “बिपाशा मेरे साथ काम करना नहीं चाहती हैं। वह कहती हैं कि मैं तुम्हें काम पर भी नहीं संभाल सकती। काम पर मैं शांति से रहना चाहती हूं और खुद पर ध्यान देना चाहती हूं। मुझे अपना काम खुद करना होगा। वह अपना मन नहीं बदलने वाली हैं।