Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

पीएम मोदी ने वर्चुअल किया रेलवे स्टेशन कायाकल्प का शिलान्यास

ब्यूरो बांदा

सोमवार को कायाकल्प के तहत रेलवे स्टेशन में विकसित होंगी यात्री सुविधाएं
रेलवे स्टेशन परिसर में शिलान्यास का देखा सीधा प्रसारण
अमृत भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रेलवे स्टेशन में विकास कार्यों का शिलान्यास किया। यहां यात्री सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। रेलवे स्टेशन में भव्य समारोह के बीच पीएम के शिलान्यास का लाइव प्रसारण देखा गया।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 से अधिक स्टेशनों के पुर्नविकास का शिलान्यास किया। इस योजना के तहत मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन में सकुर्लेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट और एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार होगा। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार शिवहरे व मंडल रेल प्रबंधक (झांसी) के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से कार्यों का शिलान्यास किया है। बताया कि इस योजना में इमारत में सुधार, स्टेशन को शहर के दोनों तरफ से एकीकृत करना, मल्टी-मॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान, आवश्यकता के अनुसार रूफ प्लाजा, चरणबद्धता और व्यवहार्यता और शहर के केंद्रों का निर्माण शामिल है। रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य समारोह के बीच पीएम मोदी द्वारा किए गए शिलान्यास का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा गया। इस मौके पर मंडल चिकित्सा अधिकारी राहुल उपाध्याय,सीसीसीआई राजेश्वर सवर्ण, यातायात से पी के सिंह , कमर्शियल से ब्रह्मानंद, कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव, दूरसंचार टेलीकॉम से शिवम अग्रहरी, विकास सिंह अमित पांडे,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा.धर्मेंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, बीके सिंह बड़े भइया, डा.मनीष गुप्ता, संतोष गुप्ता, ममता मिश्रा, मनोज जैन सहित रेलवे के सभी विभागों समिति टेलीकॉम विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारी सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *