भारतीय किसान यूनियन ने ट्रैक्टर मार्च कर ओलावृष्टि से पीड़ित कृषकों के सत प्रतिशत मुआवजे की मांग का ज्ञापन सौपा
ब्यूरो बांदा
बांदा जनपद के तहसील बबेरू क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन कमासिन ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को फसलों के साथ नष्ट हो जाने से सीघ्र कृषि विभाग सहित राजस्व टीम के द्वारा प्रभावित कृषको की फसलों का उचित तरीके से सर्वे करा कर मुआवजा सीघ्र दिलाए जाने का ज्ञापन पत्र सब इंस्पेक्टर विजय कुमार मिश्र को सौंप कर त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा की है। विवरण में कृषक नेता ने पीड़ित कृषकों मुकेश कुमार, रामखेलावन, शिवम सिंह, रितिक यादव, सुनील कुमार, रामनारायण, जगत, अशोक कुमार, उमाकांत, चंद्रभूषण, गया प्रसाद, के लिखित हस्ताक्षरित पत्र में बताया कि बड़े-बड़े ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं, लाही, मसूर चना, अरहर सहित अलसी की रवि फसले पूरी तरह से टूट कर खेतों में समा गई। कृषकों ने भारी खर्च करके रवि फसल की बुवाई की थी। कृसको के तमाम जरूरी कार्यों सहित बेटियों की शादी के संबंध करने हैं फसलों के नष्ट हो जाने से कृसको में निराशा छा गई। अन्ना फसलों से फसलों की रात दिन जागरण कर रखवाली करके बचाई लेकिन प्रकृति की मार से अन्नदाता पूरी तरह से तबाह हो गया। मुसीवां पन्नाह इंगुवा के बीच आवारा गोवंशों का झुंड घूमता रहता है। गौशालाओं में इन गोवंशों को संरक्षित किया जाए और 01 अप्रैल 2023 से कृषकों के निजी नलकूपों का विद्युत बिल माफ कर सहारा पीसीएल सीसी कंपनियों में निवेशकों का जमाधान शीघ्र भुगतान कराया जाए ताकि ओलावृष्टि से पीड़ित परिवारों में निराशा से आशा का भाव जागृत हो सके। इसी आशय का एक प्रार्थना पत्र भारतीय किसान यूनियन शिकायत द्वारा महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी भेजा गया है।