निरंकारी मिशन द्वारा की गई तालाब की सफाई
बांदा जनपद के कमासिन कस्बे में अमृत परियोजना के तहत निरंकारी मिशन के स्वयंसेवकों के द्वारा रविदास जयंती के शुभ अवसर पर कमासिन दाई मंदिर तालाब की सफाई सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक की गई।
जिसमें मिशन के लगभग एक सैकड़ा महिला पुरुष स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। मिशन के मुखी शत्रुघ्न प्रसाद यादव के नेतृत्व में यह सफाई अभियान चलाया गया जिसका शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता द्वारा किया गया। मिशन के मुखी द्वारा बताया गया कि हमारा यह अभियान संपूर्ण देश में 1500 लोकेशन पर चलाया जा रहा है । जिसका आदर्श वाक्य स्वच्छ जल स्वच्छ मन है ।इसी स्लोगन के तहत प्रमुख जलाशयों की साफ सफाई की जा रही है। साथ ही आम जनमानस को यह संदेश दिया जा रहा है की जल संरक्षण हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है। यदि जल संरक्षण के लिए अभी जागरूक नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। दौरान सफाई अभियान निरंकारी मिशन के सभी महिला और पुरुष स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।