जिला: एम. सी. बी.
छत्तीसगढ: संवाददाता
प्रमोद तिवारी
पुनः प्रेस क्लब का नाम विलोपित कर पत्रकार भवन किया गया
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पत्रकार भवन के लिए 15 लाख रुपए आबंटित किया गया था। पत्रकारों में आपसी विवाद सिर्फ इस बात को लेकर था पत्रकार भवन ही नाम रहे लेकिन भवन में प्रेस क्लब न करके पत्रकार भवन रखा जाए जिले के समस्त स्वतंत्र पत्रकारों ने भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह तथा छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं जिला एमसीबी प्रशासन का ज़िले के पत्रकारों ने अभार व्यक्त किया । ज्ञात हो कि विगत एक वर्ष से जिला प्रशासन से एमसीबी प्रेस क्लब विवादित नाम पर पत्रकार भवन को लेकर जिला एमसीबी समस्त स्वतंत्र पत्रकारों के द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया था, जिसपर जिला प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया।लेकिन हद तो तब हो गई 10 मार्च दिन रविवार को अचानक प्रेस क्लब का लोकार्पण छत्तीसगढ़ मंत्री श्याम बिहारी करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी मिलते ही स्वतंत्र पत्रकारों ने जिला प्रशासन कलेक्टर, राज्स्व अधिकारी, जिला पुलिसअधीक्षक तथा स्वास्थ्य मंत्री, भरतपुर सोनहत विधायक विरोध पत्र आवेदन दिया गया हालांकि हमें जिला प्रशासन से द्वारा आश्वासन दिया गया था आवेदन पर जांच कर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी किया जाएगा। वही आनन फानन में प्रेस क्लब जिला एमसीबी का लोकार्पण समारोह मंनेद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कराया गया, सवाल यह उठता है ग्राम पंचायत चैनपुर मंनेद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लोकार्पण समारोह सही है?11 मार्च को हमें देखने को मिला
विवादित एमसीबी प्रेस क्लब का
नाम मिटा दिया गया पत्रकार भवन चैनपुर लिखा गया। जिस पर स्वतंत्र पत्रकारो में हर्षो उल्लास देखने को मिल रहा है।
प्रमुख भूमिका आनंद शर्मा, रामचरित द्विवेदी,पकज दुबे, प्रमोद तिवारी,हरिओम पांन्डे, ऋषि शर्मा, दिनेश द्विवेदी,उपेन्द्र द्विवेदी,राविकान्त राजपूत, रविन्द्र सोनी, संजय केशरवानी, अमित श्रीवास्तव, विक्रम साहू जिले के अन्य पत्रकार साथी।