स्वीप कार्य योजना के अंतर्गत समाज, लोकतंत्र एवं मतदान के प्रति किया गया जागरूक
बांदा जनपद में मंगलवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा के समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत स्वीप कार्य योजना : मतदान के प्रति जागरूकता से सम्बंधित कार्य किया गया। साथ ही मंगलवार को समय 12 : 00 बजे से झलकारी बाई सभागार में समाजशास्त्र की विभागीय परिषद का गठन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था – “समाज: लोकतंत्र एवं मतदान।” कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता ने की। कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष डाॅक्टर सबीहा रहमानी, संदीप सामंत सिंह, आदित्य प्रताप सिंह द्वारा किया गया। सर्वप्रथम छात्रा रिचा रैक्वार, आकांक्षा, ज्योति सोनी, शगुफ्ता कुरैशी ने समस्त अतिथियों का चंदन और हल्दी का तिलक लगाकर स्वागत किया। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक के रुप में विभागाध्यक्ष डाॅक्टर जे.पी.सिंह, डाॅक्टर जयंती सिंह, डाॅक्टर सचिन मिश्रा ने समस्त निबंधों का मूल्यांकन किया। कु० काशिफा खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही द्वितीय स्थान पर रोशनी बानो रहीं तथा ज्योति सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल ने समाज : लोकतंत्र और मतदान पर अपने सारगर्भित व्याख्यान दिये। हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅक्टर शशिभूषण मिश्र ने भी विषय पर बहुत तथ्यपरक विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डाॅक्टर अंकिता तिवारी, डाॅक्टर ज्योति मिश्रा, डाॅक्टर राशिदा खान, डाॅक्टर नीलमणि त्रिपाठी, डाॅक्टर वीरेन्द्र प्रताप चौरसिया, डाॅक्टर विनय कुमार पटेल डाॅक्टर रामनरेश पाल आदि उपस्थित रहे ।