एकदिवसीय ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी में 19 पैरामीटर संतृप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक हुए सम्मानितर ब्यूरो बांदा
ब्यूरो बांदा
कमासिन बांदा 12 मार्च कमासिन ब्लाक के स्थानीय ग्राम प्रधान स्थानीय निकाय के सदस्यों तथा नोडल अध्यापको, प्रधानाध्यापको, विद्यालय शिक्षक अभिभावक समिति अध्यक्षों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र कमासिन में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रावेद्र गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि राजा विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन के उपरांत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या कमासिन की छात्राओं द्वारा सरस्वती गीत सहित सम्मानित अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेरा कंपोजिट के बच्चों द्वारा लोक नृत्य दिवारी प्रतियोगिता के साथ एकांकी नाटक का प्रस्तुतीकरण कर संगोष्ठी मे शिक्षा के उन्मुखीकरण पर अभिनय किया गया कार्यक्रम में 19 पैरामीटर से संतृप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के विजयी 11 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया ।खंड शिक्षा अधिकारी कमासिन आभा अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान एक दिवसीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी में बताया कि बच्चों का विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने सहित शैक्षिक गुणवत्ता में अभिभावकों की भूमिका पर भी चर्चा की और कहा कि बढ़ती महंगाई और बदलते परिवेश में बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा दिलाना अभिभावकों का महत्वपूर्ण दायित्व है जिसमें शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहे। ऐसा प्रयास सभी विद्यालयों के शिक्षकों को करना चाहिए। कार्यक्रम में एआर पी आनंद त्रिपाठी एवं ज्ञान सिंह ने संगोष्ठी के महत्व पर भी प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव प्रधानाध्यापक सीकरी द्वारा दिया गया इस मौके पर क्षेत्र के विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्षों की उपस्थिति सराहनीय रही।