फतेहगंज में नि:शुल्क विशाल नेत्र परीक्षण का आयोजन हुआ संपन्न
आपको बता दें कि श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड हॉस्पिटल की टीम द्वारा बांदा के फतेहगंज में निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया, इस नेत्र परीक्षण में आकर लोगों ने अपना इलाज करवाया। इस नेत्र परीक्षण के दौरान 150 लोगों के पर्चे काटे गए जिसमे वृद्ध, नौजवान वा बच्चों सहित सब ने इसका लाभ उठाया। नेत्र चिकित्सक ललित उपाध्याय ने बताया की सभी रोगियों का इलाज किया गया तथा जिन लोगों को दवा व चश्में की आवश्यकता थी उनको दवा निशुल्क दी गई और चश्में वालों को रियायती दर में चश्में दिए गए। इस शिविर में 26 मोतियाबिंद से पीड़ित रोगी मिले जिसमें से 19 लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया जो मरीज सीरियस थे तो उनके साथ में एक साथी को भी ले जाया गया। दीपक चौबे परामर्श दाता (सलाहकार) ने बताया कि मोतियाबिंद चिन्हित मरीजों को हॉस्पिटल की निजी गाड़ी एंबुलेंस द्वारा चित्रकूट जानकीकुंड ले जा रहे हैं जोकि 2 या 3 दिन में ऑपरेशन होने के बाद पुनः शिविर स्थान में सकुशलता पूर्वक छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि जिन मरीजों की चलने में दिक्कत है, जिनको सुनाई नही देता तो उनके साथ में एक साथी भी ले जाते हैं ताकि इलाज के दौरान मरीज को कोई दिक्कत न हो। निशुल्क विशाल नेत्र परीक्षण शिविर के संयोजक समाज सेवी रामबाबू विश्वकर्मा ने बताया की ये जो बांदा जिले का फतेहगंज ग्रामीण क्षेत्र पिछड़ा हुआ क्षेत्र है यहां ज्यादातर गरीब लोग व किसान लोग रहते हैं जिनको देखते हुए शिविर का आयोजन करवाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों को लाभ मिल सके और कहा कि मैं हर वर्ष इस शिविर का आयोजन करवाऊंगा समाज सेवा करना हर नागरिक का परम कर्तव्य है।