चोरी व लूट की योजना बना रहे तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा
सुनहरा संसार क्राइम ब्यूरो बांदा
चोरी व लूट की योजना बनाते समय तीन अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 अदद् मोबाइल, अवैध तमंचा, कारतूस, बेल्चा व छेनी बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी व लूट की योजना बनाते समय 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार 13 मार्च को जरिए मुखबिर पुलिस को सूचना मिली कि होमगार्ड ऑफिस के पास तीन लोग कई प्रकार के औजार लेकर चोरी व लूट की योजना बना रहे हैं तथा उनके द्वारा कई चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया था। सूचना पर पुलिस द्वारा मौके से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के दो अदद् मोबाइल, अवैध तमंचा, कारतूस, बेल्चा, व छेनी बरामद किया गया है।