सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था ने दो बच्चो को रक्तदान कर दिया नया जीवनदान, सलमान और संजय बने जीवन दाता
बांदा की नंदनी और आजाद को मिला नया जीवन।
सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने अवगत कराया की जिला चिकित्सालय बांदा के चिकित्सक डॉक्टर अरमान उल हक जी ने बताया की एक बच्ची है जिसकी उम्र 01 वर्ष है उसका नाम नंदनी है उसकी जायदा हालत बिगड़ने के कारण परिजनों ने उसको जिला अस्पताल में एडमिट किया जब बच्ची का ब्लड चेक हुआ तो एचबी 4 प्वाइंट था जिसमे जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ० अरमान उल हक ने सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान को सूचना दी, सूचना मिलते ही सलमान खान फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और 01 साल की बच्ची नंदनी के लिए रक्तदान किया। वही शहर के एक निजी अस्पताल में एक 14 महीने का आजाद नाम का बच्चा एडमिट था उसको भी रक्त की अति आवश्यकता थी संस्था में डिमांड देखकर संस्था के सदस्य संजय साहू ने आजाद के लिए रक्तदान किया। आज सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था ने 2 बच्चो को रक्तदान करके जीवन दान दिया। पीड़ितों के परिजनों ने सेवर्स लाइफ के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों के नेक कार्य की सराहना की और दिल से दुआएं दी। संस्था के सहयोगी ने निरंतर लोगों की मदद करने का आश्वासन दिया।