गेहूं की खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार व लाठी डंडों से की गई हत्या मामले में पहुंचे एसपी
बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मर्का थाना क्षेत्र के पिंडारन गांव के रहने वाले प्रेमचंद्र पटेल पुत्र हरिप्रसाद पटेल उम्र करीब 60 वर्ष, यह अपने खेतों की फसल की रखवाली करने के लिए झोपड़ी बनाकर खेतों पर रहता था तभी बीती रात्रि अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार व लाठी डंडों से मारपीट कर हत्या कर शव को गेहूं के खेत पर फेंक दिया गया। जब सुबह करीब 10:00 बजे मृतक प्रेमचंद्र पटेल का पुत्र नीरज पटेल खेतों में पहुंचा तो पिता के शव को देखकर परिजन और पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वहीं सूचना मिलते ही बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह डॉग स्क्वाड व फील्ड यूनिट की टीम के साथ पहुंचे, और जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। उधर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। वहीं पुलिस के द्वारा मृतक के पुत्र नीरज पटेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है, वहीं मृतक के भतीजे कमलेश पटेल के द्वारा हत्या करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मर्का थाने में तहरीर दिया है। वहीं इस मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।