उत्तर प्रदेश के जनपद बलन्दशहर के खुर्जा से बड़ी ही अहम खबर,जनपद में बिजली विभाग की घोर लापरवाही को देखते हुये।आज भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने खुर्जा क्षेत्र के हजरतपुर फीटर के गांव हाजीपुर भटौला में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से 11 हजार की लाईन का तार टुटने से पांच लोग बुरी तरह से जुलझ गये है जिनका उपचार चल रहा है और इसी गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही से 11 हजार की लाईन का तार टुटने से 3 लोगों की जान जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी बिजली विभाग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है जिसमें भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा आज ही केबिल की लाईन डलवाओ SDO देहात राजेश कुमार ने आज ही नया तार बदलवाकर लाईन के नीचे जाल डलवाया जायेगा और केबिल का कार्य एक माह के अंदर करा दिया जाएगा इस आश्वासन पर सौंपा ज्ञापन।संबाददाता महाराज सिह यूपी स्टेट हेड मार्केटिंग उत्तर प्रदेश के साथ कैंमरा मैंन संबाददाता सविता शर्मा उत्तर प्रदेश की खास रिपोर्ट बुलन्दशहर से।