यज़ा इवेंट्स द्वारा काशी मेले का आयोजन ।।
जिला संवाददाता विनोद जायसवाल की खास रिपोर्ट
वाराणसी यजा इवेंट्स द्वारा आज मलदहिया स्थित होटल हिन्दुस्तान इंटरनेशनल में “काशी मेला” का आयोजन किया गया है जिसमें वाराणसी सहित पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से लगभग 50 स्टॉल लगाए गए हैं । जिसमे यज़ा इवेंट्स संस्था एवं लायंस क्लब बनारस द्वारा दिव्यांग बच्चों व विधवा महिलाओं के रोजगार को सृजन करने हेतु 2 स्टॉल निःशुल्क दिया गया हैं जिससे को वो अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर अपना जीवन यापन कर सके । काशी मेले की संयोजिका डा यमुना सिंह व पूजा चौधरी है| इस मेले का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण व स्वावलंबन को बढ़ावा देना साथ ही दिव्यांग ,मलिन बस्ती के बच्चों व रेस्क्यू किए बच्चों के रोज़गार हेतु सहायतार्थ है।
इस मेले का मुख्य आकर्षण स्वनिर्मित ज़ेवर ,राखी, बुटीक ,लकी ड्रॉ, चटपटे व्यंजन, इत्यादि के स्टॉल है ।इसकी सहयोगी संस्था करौली डिगनोस्टिक है।
काशी की जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आए एवं इस मेले का लुफ़्त उठायें ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोमिल सिंह, प्रिया सिंह, सिमरन चौधरी, राधिका चौधरी, तथा लायंस एवं इनरव्हील क्लब के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।।