धरोहर संरक्षण सेवा समिति काशी के तत्वाधान में सावन पर निकलेगी विशेष यात्रा
जिला संवाददाता विनोद जयसवाल की खास रिपोर्ट
धरोहर संरक्षण सेवा समिति काशी के तत्वाधान में संत श्री रघुवर शरण जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 287 2023 से काशी पंचकोश यात्रा प्रारंभ किया जा रहा है यह यात्रा मणिकर्णिका घाट से संकल्प लेकर प्रारंभ होगी तथा प्रथम पड़ाव स्थल कमलेश्वर महादेव खंडवा द्वितीय पड़ाव स्थल भीम चंडी तीसरा पड़ाव स्थल रामेश्वर चौथा पड़ाव स्थल पांचो पांडवा शिवपुरवा अंतिम पड़ाव स्थल कपिलधारा पहुंचेगी अंतिम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के साथ समाप्त हो जाएगी यात्रा के दौरान सभी पढ़ाओ स्थलों पर विराजित शिवालयों में रुद्राभिषेक व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा यात्रा के दौरान संगठन के द्वारा पांच देव वृक्षों का रोपण भी किया जाएगा
संत्री रघुवर शरण जी महाराज के सानिध्य में काफी में विगत 5 पुरुषोत्तम मास से चल रहे यह यात्रा लोकमंगल सनातन धर्म व संस्कृति के संरक्षण व धर्मो रक्षति रक्षिता के भाव से पूर्ण है इस वर्ष लगभग 500 की संख्या में भक्तों के साथ यात्रा प्रारंभ होगी यात्रा में प्रमुख रूप से कृष्णानंद पांडेय प्रांजल पांडे पूर्व अध्यक्ष सतीश पांडे दुर्गेश त्रिपाठी अरविंद पांडे रितेश मिश्रा बृजेश यादव इत्यादि उपस्थित रहेंगे