भाविप ने जवानों को किया स्मरण
जिला संवाददाता विनोद जयसवाल की खास रिपोर्ट
भारत विकास परिषद काशी प्रदेश उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वितीय के नीलकण्ठ शाखा द्वारा ‘सेवा एवं संस्कृति सप्ताह’ का द्वितीय कार्यक्रम “कारगिल विजय दिवस” पर अमर जवानों को नमन व देश के सीमा के प्रहरियों का आभार व वन्दन को सिगरा स्थित शहीद उद्यान में शहीद स्मारक पर मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी को स्मरण करते हुए राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् से हुआ । इसमें प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख राष्ट्रीय समूहगान के श्री राजेश सोनी जी ने कहा कि ऐतिहासिक कारगिल युद्ध के अमर बलिदानियों को देश कभी भूल नहीं सकता । व सीमा पर तैनात जवानों के सजग प्रहरी होने के कारण ही आज हमसब शान्ती से स्वयं को सुरक्षित महसूस कर पा रहे हैं । श्री सोनी जी देशभक्ति गीत गाकर लोगों में जोश भर दिया और सभी ने जोशीले गीत गाकर पूरे वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया । इसके पश्चात जनसमूह ने भी उपस्थित होकर सारा वातावरण ओतप्रोत कर दिया । इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव जी, निवर्तमान अध्यक्ष महावीर प्रसाद श्रीवास्तव जी, शाखाध्यक्ष राकेश मौर्य, निवर्तमान सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कमल कुमार सिंह, सचिव सीमा श्रीवास्तव, महिला संयोजिका श्रीमती किरण श्रीवास्तव, प्रकल्प प्रमुख एनीमिया मुक्त भारत श्रीमती सोनिका गुप्ता, प्रकल्प प्रमुख सेवा एवं संस्कृति सप्ताह यशोदा बरनवाल, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, अनुज भार्गव, प्रियंका मिश्रा, रवि प्रकाश बरनवाल, सतीश सिंह ने
उपस्थित होकर देश के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया व शहीद स्मारक को फूलों से सजावट करते हुए मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद श्रीवास्तव जी के जन्म दिवस के अवसर पर निवर्तमान सचिव सहित सभी सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए शुभकामनाएं दीं ।