दरोगा बनने पर योगेंद्र ने अपनी मां को पीकैप पहना कर लिया आशीर्वाद
बाँदा में उपनिरीक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर घर लौटे युवक का मोहल्ले वासियों ने जोरदार स्वागत किया। वही बेटे ने अपनी पीकैप उतार कर मां को पहना दी और उनका आशीर्वाद लिया। कस्बा निवासी किसान राम किशोर यादव के पुत्र योगेंद्र ने सन 2021 में उपनिरीक्षक की सीधी भर्ती में सफलता अर्जित कर 12 मार्च 2023 को सुल्तानपुर प्रशिक्षण केंद्र में एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा कर वापिस घर आने पर दरवाजे पर इंतजार कर रही मां शिव दुलारी को पीकैप पहना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वही मां ने दरोगा बने अपने पुत्र के माथे पर तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। योगेंद्र कुमार ने दरोगा बनने की सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। घर परिवार में उत्सव जैसा माहौल व्याप्त है। योगेंद्र के पिता करीब तीस वर्षो से दैनिक जागरण समाचार पत्र मे अपनी सेवाये दे रहे हैं वही माँ शिवदुलारी हाउस वाइफ है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी योगेंद्र को बधाइयां दी और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।