सूखे गांजे की तस्करी करने वाले को पुलिस ने दबोचा
बांदा के थाना कालिंजर पुलिस द्वारा अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं व्यक्ति के कब्जे से 1050 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के क्रम मे थाना कालिंजर पुलिस द्वारा सोमवार को थाना कालिंजर पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान ग्राम बिरौना से अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं व्यक्ति के कब्जे से अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है, जिसके सम्बन्ध में थाना कालिंजर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।