Sun. Jan 12th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

पीडीए कॉलोनी के पार्क सौंदर्यीकरण के ठेकेदार के विरुद्ध आक्रोशित आम जनमानस ने विकास समिति के समक्ष उठाई आवाज

— ई ई ब्लॉक बना समस्याओं का अंबार। नैनी, प्रयागराज। तीर्थराज प्रयागराज में नैनी स्थित पीडीए कॉलोनी में पार्क सौंदर्यीकरण के ठेकेदार की तानाशाही रवैया से आजिज आ चुके आम जनमानस सेट ने आज अवंतिका विकास समिति के समक्ष अपनी बातें रखें जिसे देखते हुए इस ब्लॉक को समस्याओं के अंबर वाला ब्लॉक कहना उचित होगा। जानकारी के अनुसार अवंतिका विकास समिति की आज ई ई ब्लॉक के पार्क में बैठक हुई। यह बैठक सुभाष चंद्र गुप्ता द्वारा आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पीडब्लयूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने की इस बैठक में आम जनमानस ने पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य करा रहे ठेकेदार के तानाशाही रवैया के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करते हुए पार्क के अधूरे कार्य, देखरेख में कमी, होलिका दहन की अनुचित व्यवस्था, पार्क में बने अवैध मंदिरों के निर्माण, पार्क की दीवारों के बनने के साथ ही टूटने की व्यवस्था, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, सड़कों के टूटने से आवागमन बाधित होने, यहां के पेड़ों की छंटाई ना होने व पिछले 6 महीने से कभी भी झाड़ू न लगने जैसी गंभीर समस्याओं को उठाया। विकास समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने पूरे ब्लॉक का भ्रमण किया तो जगह-जगह गंदगी, कूड़े के अंबार, पार्क की टूटती दीवारें और टूटी सड़कों से वे भी नाराज नजर आए और विकास समिति ने इस ब्लॉक की समस्याओं को उचित फोरम पर उठा करके उसका निदान बहुत जल्द कराने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर आर के पाण्डेय एडवोकेट, सुभाष चंद्र गुप्त, बद्री प्रसाद मिश्र, सुनीता श्रीवास्तवा, आशुतोष मिश्र, जगदम्बा शुक्ल, हिमांशु गुप्त, मीना जायसवाल, बिंदु राठौड़, सुनील जयसवाल, के एल जयसवाल आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *