हुनर की एक पहचान का आयोजन हुआ संपन्न
जिला संवाददाता विनोद जयसवाल की खास रिपोर्ट
मारवाड़ी युवा मंच अन्न्पूर्णा शाखा की ओर से होटल एच एच आई में 04 जुलाई 2023, मंगलवार को एक एग्जिबिशन हुनर की एक पहचान का आयोजन किया गया जिसमें 56 से ज्यादा स्टॉलों को लगाया गया।
जिसमें ज्वेलरी, बैग, बुटिक, बेकरी, हेल्थ चेकअप, आरती थाली किचन केयर, बैडशीट, बनारसी दुपट्टा आदि लोगों को लुभा रहे हो. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों ने खारीदारी की 700 से ज्यादा लोगो ने एग्जिबीशन शिरकत की बनारस ही नही बल्कि कानपुर, कलकत्ता, आजमगढ़ गाजीपुर आदि जगहों के स्टाल थे।
मोदी जी द्वारा चलाये जाने वाले मोटा अनाज का भी वितरण किया गया ताकी उसका उपयोग लोग जाने। कार्यक्रम का उद्घाटन पूजा मधोक डा. दीपाली गुप्ता तथा दीपक बजाज
जी ने किया
इस कार्यक्रम में महिलाओं को एक प्लेटफार्म देने का प्रयास किया गया है जो महिलाये घरों में लघु उद्योग चलाकर जीवोपार्जन कर रही है वो इस प्रदर्शनी के द्वारा आय अर्जित व अपना प्रचार कर सके।
आगंतुकों का स्वागत संस्था की अध्यक्ष जया वासिया पजामा श्रुति जैन ने किया। विशेष सहयोग कार्यक्रम मे श्वेता अग्रवाल जय श्री जेनल किया। कार्यक्रम संचालन श्रुति जैन, अर्चना बाजोरिया, नैना जैन रक्षिय अग्रवाल, रूची पोद्दार, चैताली झुनझुनवाला, प्रिती गारोडिया आदि ने किया।