आज किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा कलाम सेंटर सभागार KGMU मे पेंशनर्स मिलन एवं सम्मान समारोह का सराहनीय आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि कुलपति डा.प्रो. सोनिया नित्यानंद ने 80 + आयु के 6 वरिष्ठतम सदस्यों को फूलमाला व शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया और KGMU पेंशनर्स संगठन द्वारा उठाये गये मुद्दों के समाधान के लिए साथ आये अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो.बी.के.ओझा,चिकित्सा अधीक्षक डा.हिमांशु, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एल.कुशवाहा,उपाध्यक्ष अंगद सिंह, कोषाध्यक्ष आर.सी.उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे इन्होने पेंशनर्स के ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक रामकृपाल यादव ने, संचालन महामंत्री अम्बरीष अग्निहोत्री ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष शिवाजी गुप्ता ने किया। लंच की भी व्यवस्था की गई थी !