Thu. Dec 26th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

. 🌹 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ🌹
जनपद, लखनऊ
कार्यालय- उदयाचल (क्वींस कालेज
कैम्पस), वालाकदर रोड, लखनऊ।

लखनऊ : 06 अपै्रल, 2024
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद लखनऊ द्वारा आज सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज के सभागार में सायं 03 बजे से होली मिलन एवं संगीता सन्ध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता ने कहा कि होली मिलन समारोह शिक्षकों के बीच भाईचारा का संदेश देता है क्योकि यहां सभीधर्मों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एक दूसरे से होली मिलन सदभावना का सन्देश देते है। लखनऊ की गंगा जमुनी संस्कृति को देखते हुए जिला संगठन ने निर्णय लिया है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह मे ईद मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
समारोह में प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र के अलावा संगठन के महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, संरक्षक रामेश्वर उपाध्याय, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र एवं राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री सत्य शंकर मिश्र ने भी सम्बोधित किया।
जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि समारोह को दूरदर्शन के कलाकार एवं भारतीय बालिका इण्टर कालेज के सेवानिवृत संगीत शिक्षक सतीश चन्द्र गुप्ता की टीम, रेडियो कलाकार प्रीति सिंह, कवि पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, पवन तिवारी, डा0 एस0के0 मणि शुक्ल, शैलेन्द्र कुमार शुक्ल आदि ने अपने होली गीत, से सभागार में उपस्थिति षिक्षक एवं शिक्षिकाओं के समूह को गजलों आदि के आनंदित किया।
इस अवसर पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, संगठन के रामेश्वर उपाध्याय,महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, डा0 मीता श्रीवास्तव, मंजू चैधरी, विश्वजीत सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल षर्मा, संरक्षण समिति के संयोजक चन्द्र प्रकाष शुक्ल,समन्वय समिति के संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डी0पी0 श्रीवास्तव, के0पी0 वर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक सहित अनको विद्यालयों के प्रधानाचार्या, षिक्षक एवं शिक्षकाएं उपस्थित थे।

अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष,
महेश चंद्र- जिलामंत्री, *

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *