पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में –
थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति , संदिग्ध वाहन चेंकिग के दौरान थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के बार्डर सादुल्लानगर – मनकापुर रोड पर अमघटी घाट बहदग्राम मद्दौभट्ठा के पास से मोहम्मद नदीम पुत्र जलील अहमद ग्राम रहमतपुर थाना सादुललानगर जनपद बलरामपुर को चोरी की मोटर सायकिल हीरो स्पलेण्डर प्सल UP 42 AB 6254 ( काले रंग की) बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी जुर्म धारा 41 CRPC ,411,419,420 भादवि0 का अपराध बताकर हिरासत पुलिस में लेकर बरामद मोटर सायकिल को कब्जे पुलिस लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 112/23 धारा 41CrPC/411/419/420 IPC पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
मोहम्मद नदीम पुत्र जलील अहमद निवासी ग्राम रहमतपुर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर