Sun. Jan 12th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

डीएम ने ग्राम समूह पेयजल योजना अंतर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी व अन्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया, दिए निर्देश

बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत विकास खण्ड बडोखरखुर्द के ग्राम त्रिवेणी में ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी व किये जा रहे अन्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाये जानेे तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिशाषी अभियंता उत्तर प्रदेश जलनिगम ग्रामीण को दिये। उन्होंने खण्डेह पुनर्गठन ग्राम समूह पयेजल योजना केे अन्तर्गत भुरेडी, त्रिवेणी, चिलेहटा, मरौली आदि ग्रामों में इस योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति किये जाने हेतु पानी की टंकी के निर्माण एवं पाइपलाइन बिछाने के कार्य के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए कार्य में तेजी लाकर प्रगति लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने पानी की टंकी के निर्माण कार्य, ओेएचटी का कार्य तथा अन्य कार्य का निरीक्षण करते हुए अवशेष बचे कार्यों को निर्धारित कार्यावधि में पूरा कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण में बताया गया कि इस योजना का निर्माण कार्य रू0 2.69 करोड़ की लागत से माह नवम्बर, 2023 से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता उत्तर प्रदेश जलनिगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गयी सड़क को भी शीघ्र मरम्मत कराकर ठीक कराया जाए। उन्होंने पाइप को भी गुणवत्तायुक्त डाले जानेे के निर्देश दिये। उन्होनें निरीक्षण के दौरान गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को पानी की आपूर्ति हेतु पानी के टैंकर की आवश्यकतानुसार व्यवस्था कराये जाने तथा नियमित रूप से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखने हेतु निरीक्षण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रामशंकर, अधिशाषी अभियंता जलनिगम ग्रामीण, ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *