नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा माता के जयकारों से गूंजा देवी मंदिर
बांदा में चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मां काली मंदिर और महेश्वरी देवी मंदिर माता के जयकारों से गूंज उठा। सुबह व शाम के समय सैकड़ों भक्तों ने माता के दर्शन किए। मंदिर में सुबह और शाम के समय दर्शनों के लिए लंबी लाइन लगी रही। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी मां की पूजा अर्चना की। चैत्र नवरात्र में मां चंद्रघंटा देवी की पूजा अर्चना की गई। महेश्वरी देवी और काली देवी मंदिर में तड़के करीब चार बजे ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। मंदिर में सुबह ही आरती के साथ दर्शनों के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। मंदिर में लाइन में लगकर भक्तों ने माता के दर्शन किए। दोपहर 12 बजे तक मंदिर में भक्तों की लाइन लगी रही। इसके बाद शाम को चार बजे मंदिर के कपाट फिर से दर्शनों के लिए खोले गए। शाम को ही मंदिर में लंंबी लाइन लग गई। देर रात नौ बजे तक माता के दर्शन किए। इसके बाद शयन आरती की गई। इसमें लोगों का उत्साह देखने वाला रहा। डा० राजेंद्र शास्त्री ने बताया कि व्यक्ति को प्रतिदिन व्रत रहना चाहिए और इसमें नियमों का पालन करना चाहिए। सुबह व शाम के समय माता की पूजा करने के साथ अखंड ज्योत विशेष फलदायी होती हैं। व्यक्ति सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है तो मां उसके साथ कष्टों का हर लेती हैं।