बबेरू गौसिया जामा मस्जिद में सैकड़ो की संख्या में नमाजियों ने अदा की ईद की नमाज
बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के गौसिया जामा मस्जिद में गुरुवार को ईद की नमाज अदा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश की तरक्की अमन चैन एवं खुशहाली भाईचारे की दुआ मांगी। इस मौके पर पुलिस सुरक्षा बल मस्जिद के बाहर मौजूद रहा। बबेरू कस्बे के गौसिया जामा मस्जिद में रमजान माह के 30 दिन का रोजा पूरा होने के बाद गुरुवार को बबेरू कस्बे में ईद मनाई गई। जिसमें बबेरू कस्बे के गौसिया जामा मस्जिद पर सैकड़ो की संख्या में नमाजियों ने पहुंचकर ईद की नमाज अदा किया। नमाज अदा करने के बाद देश में अमन चैन और खुशहाली तरक्की एवं आपस में भाईचारे के लिए दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद सभी नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और जैसे ही मस्जिद से बाहर निकले तो मस्जिद के बाहर खड़े जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर हाफिज गुलाम रब्बानी, हाफिज एतबार अली, सलमान सौदागर, अजमेर अली, पप्पू खान, रजी अहमद, लल्लू सदर, महबूब खान, कासिम खान, राजू सौदागर, अब्दुल शेख, अयूब खान, शानू खान, इजहार खान सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा किया। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह कस्बा इंचार्ज श्रीवास्तव, सहित असम प्रदेश का पुलिस फोर्स सहित लोकल बबेरू कोतवाली का फोर्स सहित महिला कांस्टेबल मस्जिद के बाहर मौजूद रहा।