भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता नीरज सिंह और एमएलसी मुकेश शर्मा ने आज मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना क़ल्बे जवाद नकवी साहब, मौलाना ख़ालिद रसीद फ़रंगी महली साहब, मौलाना हमीदूल हसन साहब के आवास जाकर भेंट की और ईद की बधाई दी। भेंट के दौरान अंबर फाउंडेशन के अध्यक्ष वफा अब्बास और मौलाना कलवे जावाद नकवी साहब के आवास पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अमील शमसी साथ में उपस्थित रहे।