लखनऊ महानगर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन 14 अप्रैल को सीएमएस गोमती नगर विस्तार में
राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल मुख्य अतिथि के रूप में होंगे सम्मिलित
लखनऊ महानगर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन 14 अप्रैल को सीएमएस गोमती नगर विस्तार में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल सम्मिलित होंगे। लोकसभा चुनाव में बूथ अध्यक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर आयोजित सम्मेलन और लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत बैठकों में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लोकसभा संचालन समिति संयोजक एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
नीरज सिंह ने कहा कि बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को अति व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी बूथ अध्यक्षों की उपस्थिति उनके परिचय पत्र के क्यू आर कोड स्कैन के माध्यम से डिजटली दर्ज होगी। बैठने की व्यवस्था विधानसभा और मंडलसह होगी जिसमें प्रत्येक सीट पर अंकित बूथ संख्या के अनुसार बैठना होगा। लोगो को बताने और जताने की भी जरूरत है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता कितना अनुशासित और मर्यादित है।नीरज सिंह ने कहा कि कार्यों की रूपरेखा इस प्रकार की हो कि मतदान के दिन जब तक मतदाता अपना मतदान पार्टी के पक्ष में न कर दे तब तक हमें मतदाताओं से सीधा सतत संपर्क बनाए रखना है।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 20 मई तक बगैर रुके, थके काम करते रहना है और लखनऊ में यशस्वी रक्षा मंत्री सांसद राजनाथ सिंह जी की ऐतिहासिक जीत दर्ज करानी है। 14 अप्रैल को सभी 1893 बूथ अध्यक्षों को सम्मेलन में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाना है और अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित करके अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कार्यक्रम करना है।
सभी वार्ड अध्यक्ष सौ लोगों की सूची तैयार करें जो क्षेत्र के प्रभावी मतदाता है और संपर्क करके सरकार के किए हुए कार्य और आगामी कार्य योजना से अवगत कराना है। रक्षा मंत्री जी द्वारा लखनऊ में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की जानकारी देनी है। साथ ही लखनऊ में निरंतर स्वास्थ्य मेंला और रोजगार के लिए कौशल महोत्सव का आयोजन भी रक्षा मंत्री जी की प्रेरणा से आयोजित किये गये है।
मुकेश शर्मा ने कहा कि शक्ति केंद्र और मंडल पदाधिकारी निरंतर बूथ अध्यक्षों से वार्ता करे और शत प्रतिशत उपस्तिथि सुनिश्चित करे।मंडल प्रवासी भी पूरी सजगता के साथ मंडल में रहकर समितियों को सक्रिय रखते हुए पार्टी की योजना रचना के अनुसार कार्य सम्पन्न कराए।
मुकेश शर्मा ने वार्ड अध्यक्ष और वार्ड मंत्रियों की बैठक में कहा कि आपके प्रयास और परिश्रम ही देश के नेतृत्व को दिशा प्रदान करेगा और देश का भविष्य सुरक्षित करेगा। आपको अपने वार्ड के प्रत्येक बूथ पर जनसंपर्क व पार्टी अभियानों को सुचार रूप से संपर्क करने की जिम्मेदारी है। हर घर की कुंडी खटकाना है और पार्टी की उपलब्धियां और किए गए कार्यों की याद दिलाना है।10 वर्ष पहले कश्मीर का आतंकवाद देश भर में फैल गया था और आतंकी घटनाएं देश भर में घटित हो रही थी 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद से कोई आतंकवाद की घटना नहीं हुई, है देश आज सुरक्षित है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि हलवासीया कोर्ट हजरतगंज में बूथ प्रबंधन समिति के साथ मंडल अध्यक्षों, प्रवासियों और वार्ड अध्यक्षो व वार्ड मंत्रियों की बैठकें आयोजित की गई। जिसमें सहसंयोजक पुष्कर शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, राजीव मिश्रा, चेतन सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।