सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने अवगत कराया कि आज गुरुद्वारा सदर में खालसा साजना दिवस को समर्पित दिनांक 14.4.2024 को सिख इतिहास प्रश्नोतरी मुकाबला एवं गुरमत संगीत मुकबला आयोजित किया गया
सिख इतिहास प्रश्नोतरी मुक़ाबला में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। गुरमत संगीत मुक़ाबला दो भागों में विभाजित किया गया 15 वर्ष तक एवम 15वर्ष से अधिक।सेमीफाइनल में जूनियर एवम सीनियर विंग से 9 प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले चयनित किया गए थे। आज के फाइनल कीर्तन मुकाबले में जूनियर डिवीज़न में प्रथम स्थान प्रभगुन कौर द्वितीय जसरीत कौर तृतीय तनप्रीत कौर
सीनियर डिवीज़न में प्रथम रूही कौर
द्वितीय गुनवींन कौर तृतीय जसमीत कौर
यश भारतीय सम्मानित देविंदर सिंह एवम पूर्व अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को दिनांक 21.4.2024 को खालसा साजना दिवस के दीवान में पुस्कृत किया जाएगा।
इसी श्रंखला में 20.43024 को दस्तार बंदी मुक़ाबला भी गुरुद्वारा सदर में शाम 4 बजे 5 बजे तक कराया जाएगा।इन सभी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वालों को 21.4.2025 को khalsa साजना दिवस के दीवान में सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष तेजपाल सिंह ,स इंदर सिंह स इंदरजीत सिंह खालसा, सुरिंदर सिंह स राजिंदर सिंह बिंद्रा,स नरिंदर सिंह ,स दलजीत सिंह स हरदीप सिंह नंदा ने इस आयोजन को सफल बनाया।
दिनांक 20/4/2024 से 21/4/2024 दो दिवसिय गुरमत समागम भी आयोजित किया जा रहा है।मुख्य रूप से भाई जबरतोड सिंह दरबार साहिब अमृतसर ,भाई मेहताब सिंह जलंधर एवम ज्ञानी मान सिंह जी भाग लेंगे।दिनाक 21/4/2024 को स्वास्थ्य शिविर गुरु हर राय डियागोनिस्टिक सेंटर एवम अपपोलो हॉस्पिटल द्वारा लगाया जाएगा।
Harpal Singh Jaggi
गुरुद्वारा सदर